India Vs New Zealand: Md Shami impressive comeback in Team India | वनइंडिया हिंदी

2019-02-05 1

Year ago,Shami had failed the yo-yo fitness test and his personal life was in disarray. But he’s bounced back in style with his bowling coming for high praise since India’s overseas tours beginning 2018. At the end of January 2018, as India celebrated a break-through win on a raging green-top at Johannesburg, Mohammed Shami looked jaded, there was something odd about his demeanour, it was a weird phenomenon that earned him a nickname – ‘second innings Shami’.

एक साल पहले भी मोहम्मद शमी का नाम राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में था और अब भी है। कारण एकदम अलग हैं। तब बदनामी उनका पीछा कर रही थी और अब तारीफ के शब्दों की बारिश हो रही है, अनिवार्य शर्त-यो यो टेस्ट में भी वह फेल हो गए। यह उस क्रिकेटर के लिए कॅरियर पर गहरा संकट था, दिन बदले, हालात बदले शमी कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हुए, यो-यो टेस्ट पास किया, केंद्रीय अनुबंध भी मिला। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का हाल का दौरा उनके कॅरियर का चरम बिंदु है। इस दौरे में शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने जो तेज गेंदबाजी दिखाई है वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक मिसाल ही है।